अब घर बैठे निपटा सकेंगे RTO से जुड़े काम, कुछ सर्विसेज हुईं ऑनलाइन

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 16 सितंबर को S.O. 4353(E) जारी किया है, जिसमें ऑनलाइन की गई सेवाओं का जिक्र किया गया है। मंत्रालय ने RTO से जुड़ी 58 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है।ड्राइविंग लाइसेंस या व्हीकल रजिस्ट्रेशन से जुड़े कामों के लिए अब आपको RTO या रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सरकार ने RTO से जुड़ी 58 सेवाओं को अब ऑनलाइन कर दिया है। यानि कि आप घर बैठे ही लर्नर लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी और रिन्यूल जैसी सुविधाएं पा सकेंगे। सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि लोगों के कीमती समय को जितना संभव हो सके, बचाया जा सके। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसके बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आधार वैरिफिकेशन के जरिए सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है, हालांकि मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि आधार वैरिफिकेशन स्वैच्छिक होगा।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 16 सितंबर को S.O. 4353(E) जारी किया है, जिसमें ऑनलाइन की गई सेवाओं का जिक्र किया गया है। मंत्रालय ने RTO से जुड़ी 58 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है। ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री का कहना है कि इन सेवाओं को ऑनलाइन करने से RTO ऑफिस में लोगों की भीड़ कम होगी और नागरिकों का कीमती समय बचाया जा सकेगा। मंत्रालय ने कहा है कि ये ऐसी सेवाएं हैं जिन्हें घर बैठे आसानी से किया जा सकता है क्योंकि इनमें गाड़ी चलाकर दिखाने जैसे जरूरतें नहीं शामिल होंगी। आखिर कौन सी सेवाएँ हुई हैं ऑनलाइन। आरटीओ ऑफिस में लगने वाली लंबी कतारों से मिलेगा छुटकारा

Insight News
Author: Insight News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *