डॉ. शरत चंद्र बेहेरा ने कहा — “संवाद ही सामाजिक परिवर्तन की कुंजी है”
पुरी, 20 अक्तूबर 2025 | विशेष संवाददाता, InsiteNews
पुरी में प्रसिद्ध पत्रकार एवं समाजसेवी डॉ. शरत चंद्र बेहेरा ने प्रतिष्ठित लेखक, कवि, पत्रकार एवं समाजसेवी डॉ. बद्री मिश्रा से सौहार्दपूर्ण भेंट की। इस अवसर पर श्री रशि रंजन दास, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी, भी उपस्थित रहे।
भेंट के दौरान सामाजिक चेतना, समसामयिक पत्रकारिता, साहित्यिक दायित्व और युवा पीढ़ी की भूमिका पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
डॉ. बेहेरा ने इस मौके पर कहा —
“संवाद ही सामाजिक परिवर्तन की सबसे प्रभावी कुंजी है। विचारों का आदान-प्रदान ही समाज को जागरूक और सशक्त बनाता है।”
उन्होंने बताया कि आगामी 10 दिसंबर 2025 को पुरी में एक राज्यस्तरीय “आलोचनात्मक चर्चा-चक्र” का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पूरे ओडिशा से बुद्धिजीवी, पत्रकार, लेखक और समाजसेवी भाग लेंगे।
डॉ. बेहेरा ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है — समाज में सकारात्मक सोच, सशक्त पत्रकारिता और सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा देना। ऐसे संवाद न केवल प्रेरणा का स्रोत हैं बल्कि समाज में सहयोग और संवेदना की नई दिशा भी देते हैं।