दो नकली ED अधिकारी गिरफ्तार, STF के हाथ लगी कामयाबी! सरकारी अधिकारि थे परिसनी ।

दो नकली ED अधिकारी गिरफ्तारदो नकली ED अधिकारी गिरफ्तार
खुद को प्रवर्तन निदेशालय का अधिकारी बताकर लोगों को ठगने वाले दो भाइयों को क्राइम ब्रांच एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। ये दोनों भाई खुद को ईडी का अधिकारी बताकर लोगों को को चुना लगा रहे थे। इन दोनों फर्जी अधिकारियों के बारे में शिकायत मिलने के बाद अब इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ढेंकानाल के तारिणी सेन और ब्रह्मशंकर महापात्र हैं।
सरकारी अधिकारियों से ठगें लाखों रुपये
जानकारी के मुताबिक दोनों भाइयों ने खुद को ईडी अधिकारी बताकर 300 सरकारी अधिकारियों से लाखों रुपये ठगे थे। ये दोनों भाई उन जगहों पर पहुंच जाते थे, जहां राज्य में या राज्य के बाहर ईडी के छापे मारे जा रहे थे।
इसके बाद ये दोनों भाई सरकारी अधिकारी या फिर उन लोगों के घर जहां पर ईडी के छापे मारे गए थे, पहुंच जाते थे और झूठी जांच करते थे। वे झूठे मामलों की धमकी देकर उनसे धन ऐंठते थे।
ऐशो-आराम का जीवन यापन करते थे आरोपित
झारखंड के रांची में ये रहते थे और ऐशो-आराम के साथ अपना जीवन यापन करते थे। किसी को संदेह ना हो इसके लिए ये एक एनजीओ चलाते थे। हालांकि गंजाम जिला के छतरपुर उप जिलाधीश को ठगने के प्रयास में ये दोनों भाई पकड़े गए हैं। छतरपुर उपजिलाधीश देवदत्त महंत की शिकायत के बाद क्राइमब्रांच ने जांच शुरू कर ये दोनों नकली ईडी अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है।

Insight News
Author: Insight News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *