ओडिश के सम्बलपुर जिले के नेशनल हाईवे पर परिवहन विभाग के कर्मचारियों द्वारा ट्रक व ट्रेलर चालकों से प्रवेश(एंट्री) के नाम पर की जा रही अवैध वसूली से ट्रक चालकों समेत वाहन चालकों को काफी परेशानी उठनी पड़ रही है. परिवहन विभाग द्वारा टोल प्लाज़ा के आगे अपना वाहन खड़ा करके मनमानी से एंट्री के नाम पर वसूली की जा रही है. प्रतिदिन हो रहे इस दृश्य के गवाह क्षेत्र की आम जनता है जो यह दुर्दशा रोज देखती है, पर कोई उनसे जाकर यह प्रश्न नहीं कर पाता कि यह प्रतिदिन ट्रक चालकों से किस बात के पैसे लिए जा रहे हैं.
एक सूत्रसे जानकारी मिली हे सोमवार को एक हादसा होते होते रह गया, जिसके बाद वाहन चालकों ने हाइवे पर जाम लगाकर अपना रोष व्यक्त किया. चालकों के बढ़ते आक्रोश को देखकर आरटीओ के कर्मचारी अपने वाहन में बैठकर वहां से रवाना हो गए. उसी ड्राइवर ने आकार ढाबामे खान खनेको समय डूसूर ड्राइवर को बात बता रहाथा हर महीने ट्रक से 500 रूपीय और ट्रलर से 700 रूपिया एंट्री के नाम पर की जा रही अवैध वसूली